गोरखपुर। रंगमहर्षि मंच, गोरखपुर द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2025 को बाबा गम्भीर नाथ प्रेछागृह मे गोरखपुर के सशक्त रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव, पियूष कान्त, रौशन एहतेशाम व रवि अवस्थी के स्मृति मे सम्मान समारोह एवं पैरोज ग्रुप नई दिल्ली का सुप्रसिद्ध हास्य नाटक – गालिब इन न्यु दिल्ली का मंचन श्री एम.सईद आलम के लेखन व निर्देशन मे किया गया, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई।