बड़ी खबर आ रही है कानपुर से,
कानपुर में डिंपल यादव आज करेंगी रोड शो,
सीसामऊ विधानसभा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के चुनाव प्रचार में उतरेंगी
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए मांगेंगी वोट
सांसद डिंपल यादव कानपुर संगीत टॉकीज से हलीम कॉलेज, रूपम चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर का करेंगी रोड शो
20 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा में होना है उपचुनाव
बतादें कि.. सपा की मजबूत सीट है ये सीसामऊ विधानसभा सीट
पिछले तीन दशक से समाजवादी पार्टी के ही विधायक यहां से रहे हैं।