मनोज ओझा की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने दो करोड़ व्यूज पार रचा इतिहास, मनाया गया सेलिब्रेशन,
मनोज ओझा ने मनाया ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी का दो करोड़ व्यूज का जश्न प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित के साथ,
भोजपुरी सिनेमा शो मैन फ़िल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ ने इतिहास रच दिया है। जी हाँ! मनोज ओझा निर्देशित ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ फुल मूवी ने दो करोड़ से अधिक व्यूज का रिकॉर्ड यूट्यूब पर बनाया है। दो करोड़ क्लब में पहुँचने की खुशी में मनोज ओझा ने अपने ऑफिस में फिल्मी हस्तियों के साथ दो करोड़ यानि बीस मिलियन व्यूज का केक काटकर सेलिब्रेशन किया है। इस अवसर पर फ़िल्म के हीरो प्रिंस सिंह राजपूत, हीरोइन पायस पंडित, लेखक सभा वर्मा, फ़िल्म अभिनेता व एडवोकेट नागेश मिश्रा, अभिनेता अयाज खान सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी ने इतनी बड़ी उपलब्धि पर मनोज ओझा को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस पर मनोज ओझा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन के बैनर तले मनोज ओझा के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ साफ-सुथरी सार्थक रिलेशनशिप की बुनियाद को मजबूत करने वाली है। सास बहू और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फ़िल्म को ईगल भोजपुरी मूवीज के यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो गई है और देखते ही देखते 20 मिलियन यानि 2 करोड़ व्यूज पार कर लिया है। प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित और डिम्पल सिंह स्टारर यह फ़िल्म हर किसी को खूब पसंद आ रही है। इस फ़िल्म के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह, लोकेश मिश्रा हैं। निर्देशक मनोज ओझा हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद, संगीतकार प्रकाश बारूद, सर्विन्द मल्हार, डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, एडीटर गोविन्द दूबे, कलरिस्ट गजानन वादवे हैं। पब्लिसिटी डिजाईन एवं वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी ने किया है।
उल्लेखनीय है कि ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने दो करोड़ क्लब में शामिल होने के सवाल के जवाब में मनोज ओझा ने कहा कि ‘अच्छी और सार्थक फ़िल्म बनाने का परिणाम है दो करोड़ प्लस व्यूज पार करना। समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ध्यान में रखकर फ़िल्म बनाने पर दर्शकों का प्रेम अवश्य ही मिलता है। इसका ताजा प्रमाण है यह फ़िल्म। इस फ़िल्म को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देता हूँ।’ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया कि ‘भोजपुरी फिल्म *अठरंगी दुल्हनियाँ* 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है। बोले चूड़ियां बोले कंगना को जो प्यार मिला है, उसकी सफलता इस फिल्म को और भी आगे लेकर जाएगी।’
बता दें कि मनोज ओझा के कुशल निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘पद्मश्री सासू जी’ की शूटिंग आगामी मिड फरवरी से उत्तर प्रदेश में भव्य पैमाने पर शुरू की जाएगी। इस फिल्म की अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी।