करोड़ों दिलों पर राज कर रहीं हरियाणवी गायिका शिवा चौधरी को पूरा देश प्यार करता है। आज की तारीख वे किसी नाम व फेम की मोहताज नहीं हैं। देश विदेश में उनके गाने बहुत जोर शोर से सुने जाते हैं। आजकल शादियों में भी उनके गानों पर लोग जमकर ठुमके लगाते हैं। अब बहुत जल्द शिवा चौधरी की बुलंद आवाज में कुछ बेहतरीन नये हिंदी गाने आने वाले हैं, जिस पर काम चल रहा है। फेमस गायिका शिवा चौधरी के नए हिंदी गाने फिल्म निर्माता अनुज कुमार रिलीज करने वाले हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में प्रोड्यूसर अनुज कुमार की सिंगर शिवा चौधरी से एक अच्छी मुलाकात हुई थी। उस मुलाकात के दौरान कुछ बेहतरीन गाने हिंदी में रिलीज करने की बात हुई, जिससे सिंगर शिवा चौधरी बहुत ही एक्साईटेड दिखीं और अपनी सहमति जताई। इस सफल मीटिंग को लेकर प्रोड्यूसर अनुज कुमार ने बताया कि फेमस हरियाणवी सिंगर शिवा चौधरी से हिंदी गानों को लेकर हमारी अच्छी चर्चा हुई है। बहुत जल्द ही बहुत प्यारे-प्यारे हिंदी गाने शिवा चौधरी की आवाज में आप सभी के बीच में होंगे जोकि आप सब लोगों को बहुत पसंद आएगा। हम आशा और उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को उनके नये-नये हिंदी गाने सुनने व देखने में बहुत अच्छा लगेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जो हिंदी गाने हम लोग करने जा रहे हैं, उसकी म्यूजिक पर काम चल रहा है। बहुत जल्द आप सभी के बीच में सुपरस्टार गायिका शिवा चौधरी के हिंदी गाने होंगे हमें पूरा उम्मीद है कि पूरा देश इस गाने को खूब सुनेगा और खूब सारा प्यार देगा। इस गाने का प्रमोशन चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मुंबई बिग लेबल पर किया जाएगा तो आप सब अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दें।’