सपा नेता घर शादी में पहुंची नर्तकी माही-मनीषा ने बिखेरा जलवा,
विभिन्न गानों की धुन पर जमकर किया डांस,बांधा समा,
क्षेत्र के गांगूपार गांव में आयोजित था वैवाहिक कार्यक्रम,
गोला। बिहार की मशहूर नर्तकी तथा अदाकारा अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली दो सगी बहनों माही-मनीषा को हर कोई जानता है।बिहार ही नहीं यूपी सहित तमाम स्टेट उनके डांस पर थिरकता है।डांसिंग क्वीन माही-मनीषा लाखों लोगों के दिलों की धड़कन है।उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।इनकी लोकप्रियता ऐसी है कि फैंस इनका डांस देखने दूर- दूर से खिचे चले आते हैं और कुछ भी कर गुजरते हैं।ऐसे में अपने फैंस के लिए यूपी बिहार सहित तमाम स्टेटों में दोनों बहने स्टेज शो और प्रोग्राम करती रहती हैं।अपनी अदाओं और डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाली माही- मनीषा का हर प्रोग्राम व वीडियो इंटरनेट,इन्स्ट्राग्राम व यूट्यूब पर तहलका मचा देता है।अक्सर अपने स्टेज शोज का विडियो सोशल मीडिया पर साझा करने वाली माही-मनीषा ने चिल्लूपार क्षेत्र के तिवारीपुर(मदरिया) निवासी पूर्व सपा विधान सभा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव पुत्र पूर्व जिपंस सत्यप्रकाश यादव के वैवाहिक कार्यक्रम में क्षेत्र के गांगूपार में स्टेज शो करने पहुंची माही-मनीषा ने”मुझे नौ लख्खा मंगा दे रे ओ सैयां दीवाने,राजा राजा राजा करेजा में समा जा,ओ पिया मैने तुझको दिल दे दिया,भेष भूषा उहे रही राज करा सोना हो माहौल बदले वाला बा,देख ना ओके औकात जनुआ ओकरा ऊपर बा बघवा के हाथ जनुआ,लोग कहते हैं मैं शराबी हूं तुमने भी शायद यही सोच लिया,जल्दी आजा ए बलमुआ दिल तोहके बलावता जैसे तमाम फिल्मी व भोजपूरी गानों पर जबरदस्त डांस कर जलवा बिखेर हजारों फैंस का दिल जीत लिया तो वहीं सोना सडिया में परी लागेलू,खट्टा मीठा रसभरी लागेलू व जैसे चूये महुआ राजा चुये मोर जवानी गाने पर डांस किया तो समाजसेवी अखिलेश ऊर्फ नन्हे दूबे,सूरज पाण्डेय,अंकित पाण्डेय,मुन्ना हाशमी,पुजारी यादव,बालमुकुन्द यादव,बबलू,राजेश,अजय मिश्रा,कुन्दू दूबे,बुद्धिसागर,संजय आदि दर्शकों ने रूपयों की बौछार कर हजारों लुटा झूमकर नाचने को मजबूर हो गये।इस
प्रोग्राम का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।