- Big Breaking News
- लखनऊ
हर महीने बसों से हो रही 2 करोड़ की डीजल चोरी।
प्रबंधन ने बसों में जिओ फेसिंग लॉक लगाने का दिया आदेश।
फेंसिंग लॉक डिपो के टैंक के पास चेहरा देखकर ही खुलेगा।
डिपो में फ्यूल टैंक, बस के चालक की फोटो लॉक के साथ अटैच होगी।
बस डिपो से लेकर बस चालक तक डीजल चोरी के लिए हथकंडे। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम को लगा रहे हैं चूना। - लखनऊ।
यूपी में 1 अक्टूबर से पश्चिमी यूपी में धान खरीद।
यूपी में 1 नवंबर से पूर्वी यूपी में शुरू होगी धान खरीद।
कराया गया प्रदेश के 18000 किसानों का पंजीकरण। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये होगा।
धान ग्रेड ए का 2320 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया।
सभी जिलों में धान बिक्री के लिए 3411 क्रय केंद्र।
- लखनऊ।
सहारा इंडिया से वापस ली गई जमीन की पैमाइश।
वापस ली गई जमीन की एलडीए ने शुरू की पैमाइश।
सहारा ने पूर्व में ग्रीन बेल्ट के नाम पर ली थी जमीन।
100 एकड़ जमीन पर नहीं कराया कोई काम।
सहारा स्टेडियम का संचालन भी अब एलडीए करेगा।
स्टेडियम में चल रही कोचिंग का जारी होगा टेंडर - लखनऊ
बच्चों की मुस्कान का ख्याल रखेगा स्वास्थ्य विभाग
बच्चों के लिए शुरू हुई अनंत मुस्कान योजना.
दांतों की देखभाल को लेकर शुरू हुई परियोजना.
KGMU के डेंटिस्ट विभाग द्वारा हुई शुरुआत.
385 स्कूलों से शुरू होगी अनंत मुस्कान परियोजना. ग्रामीण-शहरी 40 हज़ार बच्चों को मिलेगा लाभ
सात राज्यों के आठ शहरों में शुरू हुई परियोजना.
CMO मनोज अग्रवाल ने दिए ज़रूरी दिशा निर्देश. - गाजियाबाद
कंस्ट्रक्शन कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कारोबारी से रंगदारी मांगी
सुधीर मलिक नाम के बिल्डर से मांगी गई रंगदारी
शालीमार गार्डन इलाके में रंगदारी मांगी गई
शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर - लखनऊ.
अयोध्या का भदरसा गैंग रेप मामला
अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता के मामले में डीएनए रिपोर्ट हाई कोर्ट ने तलब की ।
आरोपी मोईद अहमद की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने दिया आदेश ।
कोर्ट ने डायरेक्टर ,फॉरेंसिक लैब को एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया ।
आरोपी ने जमानत याचिका में खुद को 71 साल का बुजुर्ग बताया
याचिका के मुताबिक उसको राजनीतिक कारणों से फंसाया गया जमानत याचिका का अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने विरोध किया ।
शाही ने कोर्ट को बताया कि मामला बहुत ही गंभीर प्रकृति का है पीड़िता नाबालिग है जिसके साथ दुराचार हुआ ।
दुराचार का आरोप मोईद अहमद और उसके नौकर पर है । घटना के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई जिसके गर्भपात के बाद डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया है ।
दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने डीएनए जांच रिपोर्ट तलब की।
मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।