श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा संस्था जयसवाल समाज समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 9/11/2024 को लॉर्ड बुद्धा गेस्ट हाउस राप्ती नगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से सातों महाद्वीप के चक्रवर्ती सम्राट राजराजेश्वर कार्तिवीर्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जन्म उत्सव भव्य रूप से मनाया गया साथ ही भंडारा प्रसाद वितरण किया गया हम अपने सभी सजातीय भाइयों/बहनों को इस कार्यक्रम में सहयोग और सफल करने के लिए हम अपनी संस्था की ओर से सभी लोगों का तथा समस्त पदाधिकारीगढ़ को हृदय की गहराइयों से आभार और धन्यवाद देते हैं l
और आशा करते हैं सभी सजातीय भाइयों और बहनों से प्रत्येक वर्ष इसी भाति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर संस्था का सहयोग निरंतर करते रहेंगे l
इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक पूर्व में मेयर माननीय श्री सीताराम जायसवाल जी माननीय इंजीनियर श्री छेदी प्रसाद जायसवाल जी अध्यक्ष जयसवाल समाज समिति पूर्व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष माननीय ईश्वर चंद्र जायसवाल जी दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय रामशंकर जायसवाल जी संस्था के अध्यक्ष श्री जयेंद्रनाथ जायसवाल जी पूर्वांचल के प्रख्यात एमडी मेडिसिन सृजन श्री सिद्धिविनायक अस्पताल के डायरेक्टर आदरणीय डॉ मनोज जायसवाल जी गेस्ट हाउस के डायरेक्टर श्री रवि जायसवाल श्री सत्य प्रकाश जयसवाल जी श्री राजन जायसवाल जी श्री हरेंद्र जायसवाल जी श्री चंद्रशेखर जयसवाल जी श्री सुभाष जयसवाल जी श्री सूरज जायसवाल जी श्री सुनील जायसवाल जी श्री विवेक जायसवाल जी श्री रवि प्रकाश जायसवाल जी बृजबाला जायसवाल जी सोनी जायसवाल नीतू जायसवाल जी गुंजन जयसवाल जी सुनीता जयसवाल जी डॉक्टर सपना जायसवाल राधिका जायसवाल जी एवं समस्त जयसवाल समाज परिवार आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा तथा आशीर्वाद स्नेह प्यार मिला विश्वास करते हैं आप का आशीर्वाद और स्नेह प्यार निरंतर हमारी संस्था को मिलता रहेगा इस कार्यक्रम को सुशोभित अपने मृदुल आवाज से रंगमय किया आदरणीय कुमार विजय जायसवाल जी द्वारा भजन की प्रस्तुति हुई बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद l
हम अपनी संस्था के सभी पदाधिकारी को विशेष रूप से हृदय की गहराई से बधाई और धन्यवाद देते हैं l
आपका
डॉक्टर संजय जयसवाल
राष्ट्रीय महासचिव
श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवासंस्था
राष्ट्रीय महासचिव
ओबीसी पार्टी
8840 18 7436
Trending
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
- विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना