स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए शारिरिक श्रम जरुरी-ब्लाक प्रमुख
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)कॉलेज रोड बड़हलगंज पर स्थित गुलफशा हॉस्पिटल के पास द पावर आफ जिम का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख राम आशीष राय ने कहा कि इस भागदौड़ के जीवन में लोग अपनी सेहत की चिंता नहीं करते, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है। स्वास्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन शारिरिक श्रम जरुरी है। बड़हलगंज में लग्जरी जिम खुलना बहुत अच्छी बात है यहाँ के लोगों को इस जिम का लाभ उठाना चाहिए जिससे
सेहत बेहतर बना रहे।कार्यक्रम में उपस्थित जिम के प्रोपराइटर इंद्रजीत वाल्मीकि ने बताया की बेहतर सेहत के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ डायट प्लान भी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए यहाँ पर दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए डाइटिशियन व ट्रेनर प्रदुम सर भी आपके सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष पूर्वांचल सेना, दुर्गेश कुमार, चन्दन, प्रदीप, दीपक कुमार, आनन्द कुमार, जीतेन्द्र वर्मा, शैलेन्द्र बौद्ध, देवशरण, कमल प्रसाद, राजा वाल्मीकि, विशाल सोनकर, करन कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी