दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र-सीएम, सभी दलों के सहयोगियों का स्वागत-सीएम, यूपी देश की उभरती हुई अर्थव्यवस्था-सीएम, विपक्ष से रचनात्मक चर्चा की अपील-सीएम, सभी अपना सकारात्मक योगदान दें-सीएम योगी, अनुपूरक बजट पेश होगा-सीएम योगी , सभी मुद्दों पर सरकार चर्चा के लिए प्रतिबद्ध-सीएम, सरकार जवाब देने के लिए तत्पर-सीएम योगी.
लखनऊ- लखनऊ में महिला चोरों का गैंग हुआ सक्रिय, ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहक बनकर कर रहीं चोरी, पलक ज्वेलर्स की दुकान पर महिलाओं ने की चोरी, दुकान पर मालिक को गुमराह कर चोरी की वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात, बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित लोनापुर चौराहा का मामला.
लखनऊ- युवक ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, सहादतगंज निवासी फहद ने लगाई नहर में छलांग, सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला सुसाइड नोट, मोटरसाइकिल,मोबाइल और सुसाइड नोट मिला, SDRF की टीम नहर में युवक को तलाशने में जुटी, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर की घटना.
लखनऊ- विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही जारी, विपक्ष के हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार-सीएम, सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा-सीएम योगी, विपक्ष का विधानसभा में जोरदार हंगामा किया, सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की, वेल में तख्ती लेकर पहुंचे थे सपा विधायक , मानसून सत्र शुरू होती ही विपक्ष का हंगामा किया.
फतेहपुर- IG प्रेम गौतम ने अवैध सरिया के ठिकानों पर मारा छापा, आईजी ने मौके से सरिया उतारते हुए कई ट्रकों को पकड़ा, थरियांव थाना के हाईवे पर संचालित था अवैध कांटा,अवैध कांटे पर चोरी से खरीदी जा रही थी ट्रकों से सरिया,एसपी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,थरियांव पुलिस की संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार, थरियांव थाना के टेक्सारी मोड़ पर संचालित था अवैध कांटा.
एटा – मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, साथ ही वितरण किए फल और पानी की बोतल, SI, समाजसेवी संजू रजा ने वितरित किया फल, पानी, मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मिलकर की पुष्प वर्षा, कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के दौरान गूंजे भोले के जयकारे, हिंदू, मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश की गई,जलेसर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर आगरा चौराहा का मामला.
फतेहपुर – अवैध सरिया के ठिकानों पर छापे का मामला, आईजी ने अवैध सरिया के ठिकानों पर की थी छापेमारी, थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह निलंबित, आईजी ने दारोगा बृजेश यादव निलंबित, सिपाही आशीष कुमार यादव निलंबित, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, आईजी प्रेम गौतम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप.
हरदोई – युवक ने भतीजों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की, युवक ने भतीजों के साथ मिलकर पीट-पीट कर हत्या की, घरेलू विवाद के चलते युवक ने बड़े भाई की हत्या की, दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद विवाद हुआ था, जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई पर लाठी से किया प्रहार, भाई को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान मौत.
बलिया- मनियर क्षेत्र के ककरधट्टा में कच्ची शराब का खेल उजागर, तस्करों ने चेहरे छुपाकर मनियर इंस्पेक्टर मंतोष की खोली पोल, 300 कच्ची शराब की भट्टी से होती 12 लाख की वसूली, एक भट्टी से 3 से 4 हजार तक की होती है वसूली, तस्करों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल.
देवरिया – राशन वितरण के दौरान भीषण विस्फोट, ई-पास मशीन में हुआ भीषण विस्फोट, अंगूठा लगाने आये थे कई कार्ड धारक, ई-पास मशीन में विस्फोट से मचा हड़कंप, विजन टेक कंपनी ने जिले में की है सप्लाई, कोटेदार ने विजन टेक कंपनी पर उठाए सवाल, कोटेदार ने कहा कंपनी घटिया दे रही है मशीन, जिला पूर्ति विभाग जांच पड़ताल में जुटा, बैतालपुर ब्लॉक के चीउरहा खास गांव का मामला.
फर्रुखाबाद – चोरों ने एक दुकान और मकान को बनाया निशाना, बंद मकान से जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार, चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक को दी सूचना, मकान मालिक ने चोरी की शिकायत थाने में दी, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के प्रेम नगर चिलौली का मामला.
बहराइच – बहराइच में सड़क जामकर कांवड़ियों का प्रदर्शन,अव्यवस्थाओं से नाराज कांवड़ियों ने जामकर किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे SDM, CO के समझने के बाद मामला हुआ शांत,SDM को ज्ञापन सौंप व्यवस्था उपलब्ध कराने की उठाई मांग, तकिया घाट पर वाहनों की व्यवस्था करने की उठाई मांग,घाट के पास गोताखोरों की व्यवस्था करने की उठाई मांग, कांवड़ियों के विश्राम के बेहतर व्यवस्था की मांग की,मांगे न पूरी होने पर आगे फिर प्रदर्शन की कही बात.
अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर में अपहरण के आरोपी ने खाया जहर , महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, 2 दिन पहले अकबरपुर कोतवाली से फरार हुआ था आरोपी, बच्ची के अपहरण के लिए पूछताछ के लिए लाई थी पुलिस , पुलिस को चकमा देकर थाने से हो गया था फरार, इब्राहिमपुर क्षेत्र के परशुरामपुर का निवासी है धर्मेन्द्र.
वाराणसी- वाराणसी में विगत 5 दिनों से लापता 65 वर्षीय इंदू देवी, इंदू देवी को ढूंढने में नाकाम वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस, बिहार के खगड़िया जनपद से वाराणसी पहुंची थी महिला, पति से बिछड़ने के बाद लापता हुई महिला, 5 दिनों से महिला को ढूंढने के लिए भटक रहे परिजन, वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुई है महिला.
फतेहपुर- जमीन कब्जे को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट में तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर कानपुर हैलट किया रेफर, सरकारी ज़मीन पर पूर्व प्रधान कर रहा कब्जे का दावा, पूर्व प्रधान के द्वारा मारपीट, दबंगई का वीडियो वायरल, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव का मामला.
मेरठ- कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों का हंगामा, हाईवे जाम कर कांवड़िए कर रहे हंगामा, शिविर में घुसा चोर कांवड़ से चुरा रहा था पैसे, पैसे चोरी करते वक्त कांवड़ गिरकर हुआ खंडित, कांवड़ियों ने चोर को मौके से पकड़ कर पीटा, कांवड़ियों से चोर को छुड़ाकर पुलिस ने हिरासत में लिया, अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े कांवड़िए, NH 58 पर जाम लगा कांवड़िए कर रहे हंगामा.
फतेहपुर- इल्ड केयर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत से हड़कंप, परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप, चाइल्ड केयर में परिजनों ने काटा जमकर हंगामा, अस्पताल संचालक मौके से हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली के एसपी आवास के पास है चांदनी चाइल्ड केयर .
ग्रेटर नोएडा – स्कूल जाते समय लिफ्ट में फंसी बच्ची और महिलाएं , लोगों ने कड़ी मशक्कत करके लिफ्ट से निकाला बाहर, 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची और महिलाएं , ग्रेनों के बिसरख क्षेत्र स्थित सोसायटी में फंसी लिफ्ट.
दिल्ली- साकेत कोर्ट ने दिल्ली के एलजी को नोटिस जारी किया , मानहानि मामले में दायर अपील पर वीके सक्सेना को नोटिस, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने याचिका दायर की थी, एलजी वीके सक्सेना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, मामले की सुनवाई अब 4 सितंबर को होगा,सजा निलंबित, मेधा पाटकर को दी गई 5 महीने की सजा को निलंबित किया, अदालत ने 25 हजार के जमानत बांड के साथ जमानत दी, जमानत राशि प्रस्तुत करने पर पाटकर को जमानत भी दे दी, उन्होंने निचली अदालत के एक जुलाई के आदेश को चुनौती दी थी.
दिल्ली- कल जंतर मंतर पर विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर प्रदर्शन, उनके गिरते स्वास्थ्य को लेकर प्रदर्शन करेगा विपक्ष, जेल में केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया अलायंस, जंतर मंतर पर इंडिया अलायंस करेगा बड़ी रैली.
दिल्ली- बिहार में पुल ढहने के मामले में सुनवाई आज , सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई, पुलों को सुधारने के लिए कमेटी बनाने की मांग, एक विशेष उच्च कमेटी का गठन होना चाहिए, बिहार सरकार को निर्देश देने की मांग की गई, CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई की, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार,केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, मामले में याचिका में मांग की गई है, बिहार में सभी पुलों का ऑडिट किया जाए.
दिल्ली – LG सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे AAP विधायक,पार्षद, 1 बजे करेंगे AAP विधायक और पार्षद प्रदर्शन करेंगे,MCD कमिश्नर को हटाने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन, डिसिल्टिंग न करने वाले अफसरों पर एक्शन की मांग
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट आज झारखंड HC के मामले में सुनवाई करेगी , झारखंड HC द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को दी गई थी जमानत,जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका पर सुनवाई,जस्टिस बीआर गवई,केवी विश्वनाथन की पीठ करेगी सुनवाई⊥