आज गोरखपुर जिले में सहजनवा ब्लाक के हरपुर बुदहट शहीद वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि अन्नपुर चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवान के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष गब्बू लाल प्रजापति की अध्यक्षता में उदा देवी जी की पुण्य तिथि मनाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा कि आदम में साहस एवं शौर्य की प्रतीक संपूर्ण भारत का नाम विश्व पटेल पर गर्व से ऊंचा करने वाली सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति के दौरान लखनऊ की शासक बेगम हजरत की सेवा में महिला ब्रिगेड की सेनापति वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था अंत में वे अंग्रेजों की गोली से शहीद हुई अपने व्यक्तित्व का परिचय कराने वाली मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली पासी समाज में जन्मे रहने वाली महानायिका विरागना उदा देवी पासी का आज ही के दिन 16 नवंबर 1857 में शहीद हुई थी आज उनके 167 वे पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माला अर्पण कर नमन करती हुई महिलाओं को उनके मार्ग पर चलने के लिए इतिहास को दोहराया गया भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है दलित विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी यह सरकार है इसी लिए सभी महिलाओं को वीरांगना उदा देवी के इतिहास को बताते हुए उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रेरित की इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गब्बू लाल प्रजापति, सहजनवा महेश पासी संयोजक, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद, नगर अध्यक्ष सहजनवा संजय सिंह, बद्रीनाथ शुक्ला ,अभयानंद द्विवेदी राम सकल पासवान ,बृजभान पासवान ग्राम प्रधान रामगोपाल पासवान प्रधान, सर्वजीत रावत तीर्थराज कनौजिया, जग्गू गुप्ता विवेक पासवान अजीत पासवान राजेश पासवान अभिषेक पासवान ऋषिकेश राव, सत्यवान पासवान, रमाकांत प्रधान, आदित्य पासवान, मोहित पासवान, अक्षय बार दयाराम,
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज